थार मीडिया राजस्थान – 10 सितंबर 2024 – श्रीडूंगरगढ़ – श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव मे नवनिर्मित खेल मैदान मे 15 सितंबर को होने वाले किसान महासम्मेलन को लेकर तैयारिया जोरो पर चल रही है.15 सितंबर को होने वाले किसान महासम्मेलन मे कांग्रेस के बड़े बड़े नेता शामिल होंगे, बताया जा रहा है यह सम्मेलन अब तक का सबसे बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित होगा.कांग्रेस युवा नेता व रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने बताया की इस महासम्मेलन मे मुख्यत किसानो की समस्याओं पर चर्चा होंगी जिसमे पानी बिजली की मांग मुख्य रहेगी. जाखड़ ने बताया की किसानो को कम से कम 6 घंटे बिजली मिले क्योंकि यह क्षेत्र कृषि बेल्ट है पूरा
यहाँ सभी की आजीविका का जरिया ही कृषि है इसलिए किसानो की बात को हम ऊपर तक उठाएंगे व सरकार को जगायेंगे ताकि वह किसानो की और ध्यान दे. इसको लेकर महाम्मेलन का न्योता देने के लिए गांव गांव जाकर लोगों को किसान महाम्मेलन मे आने का न्योता दिया जा रहा है.
वही ग्राम पंचायत रिड़ी ने खेल प्रेमियों को भी ग्राम पंचायत ने बहुत बडी सौगात दी है. यहाँ नवनिर्मित खेल मैदान तैयार है जिसमे कबड्डी, खो खो, बॉलीबॉल, क्रिकेट, हेंडबोल सहित अन्य खेलों के ट्रेक तैयार हुवे है साथ ही यहाँ बच्चों के लिए झूले भी लगे है यहाँ खेल प्रतिभाओ को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे जिसका उद्घाटन 15 सितंबर को ही किया जायेगा जिसको लेकर तैयारिया जोरो शोरो से चल रही है