थार मीडिया राजस्थान बीकानेर/नापासर 26 सितंबर 2024 – गुरुवार को नापासर मे एक युवक फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली, संजय पुत्र श्याम सुंदर भार्गव उम्र 30 साल निवासी नापासर भार्गव मोहला की घटना है.सुबह घर के सामने सुने मकान के कमरे मे लगे हुक से लटकर फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली.सुचना मिलने पर नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार, हेड कोंस्टेबल राजेश कुमार पुलिस टीम सहित मोके पर पहुंचे व निचे उतारकर नापासर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया.पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर लिया. मृतक के भाई पुखराज ने मर्ग दर्ज करवाई, पुलिस मामले की जाँच कर रही है