थार मीडिया राजस्थान – नापासर – 22 सितंबर 2024 – आजकल जो वाहन हादसों का शिकार हो रहे है उनमे ज्यादातर वाहन चालकों द्वारा लापरवाही व यातायात नियमों का सही से पालन नहीं करने के कारण दुर्घटनाये बढ़ रही है इसी को देखते हुवे अब बीकानेर पुलिस भी सख्त दिखाई दे रहा है और यातायात नियम तोड़ने वालों पर अब सख्त कार्यवाही करने की तैयारी मे नजर आ रहे है, रविवार को नापासर पुलिस द्वारा नापासर गाढ़वाला सड़क मार्ग पर यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही की. नापासर थाने एएसआई संतोष नाथ पुलिस जाप्ते सहित सड़क पर तैनात रहे,एएसआई संतोष नाथ ने बताया की रविवार को एमविएक्ट के तहत कार्यवाही करते हुवे 51 वाहनों के चालान काटे जिनमे सीट बेल्ट, गाड़ी पर ब्लेक फ़िल्म,बिना हेलमेट,क्षमत से अधिक सवारी, गाड़ी पर बम्पर सहित के चालान काटे इस दौरान बहुत से वाहन चालकों से समझाइस करते हुवे उन्हें दुबारा गलती नहीं करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने बताया की यह अभियान लगातार जारी रहेगा जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हुवे पाए जायेंगे उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूल सहित कार्यवाही करेंगे.