थार मीडिया राजस्थान -नापासर – 21 सितंबर 2024 – नापासर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 6 मोटरसाईकिलो को बरामद किया है। नापासर पुलिस के थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया की हमें मुखबिर से सुचना मिली थी की एक युवक बदल बदल कर बाईक से आता जाता रहता है तो हमने इसकी गहनता से पड़ताल की तो मामला सामने आया इस पर लिस टीम ने गुसाईंसर के गिरधारीराम को गिरफ्तार कर उसके पास से 6 बाइक जब्त की गयी है। युवक से पुछताछ की जा रही है ताकि अन्य कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। इस कार्यवाही मे विशेष भूमिका कांस्टेबल सुरेन्द्र की रही.बरामद की गई बाइक में पांच बाइक हिरो और एक बाइक बजाज की है। जिनके नम्बर तो सामने नहीं आए है लेकिन चैसिस नम्बर और इंजन नम्बर सामने आए है।