थार मीडिया राजस्थान बीकानेर – 22 सितंबर 2024 – पूर्व सरपंच स्व. ठाकुर सावन्तसिंह बीदावत की 42 वी पुण्यतिथि को सेरुणा गांव में विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर रविवार को सेरुणा गांव में कई आयोजन होंगे। सरपंच श्रीमती मंजू कंवर ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आएंगे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश करणीसिंह राठौड़ करेंगे। वहीं क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। इसी दिन पूर्व सरपंच सावंत सिंह बीदावत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों एवं उनके जीवन से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।