थार मीडिया राजस्थान बीकानेर – मीडिया राजस्थान बीकानेर -तेजरासर मे 68 वीं जिला स्तरीय हेंडबोल प्रतियोगिता का सुभारम्भ सोमवार को तेजाना सेकेण्डरी स्कुल तेजरासर मे हुवा.प्रतियोगिता का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा खेल प्रभारी रामकुमार पुरोहित, पद्मश्री अली मोहमद, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वरलाल जाखड़, संस्था प्रधान शिशराम पुनिया, गुमानाराम जाखड़, रामचंद पुनिया, ओमप्रकाश तावनिया, बेगाराम जाखड़ आदि अतिथियों ने दीप प्रजवलित करके खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.आयोजन समिति के शिशराम पुनिया ने बताया की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे 17 व 19 आयुवर्ग के छात्र व छात्राये भाग लेगी जिसमे लगभग आसपास के क्षेत्रों से 70 टीमें भाग लेगी. इस दौरान शारीरिक शिक्षक सहीराम तावनिया ने बच्चों को खेल संबंधित जानकारी देते हुवे कहा की यहाँ प्रतियोगिता मे सभी खिलाडी खेल के सभी नियमों का पालन करे व खेल को खेल की भावना से खेलेंगे. इस दौरान पदम् श्री अली मोहमद ने बताया की खेलो का विधार्थी जिवन मे बड़ा महत्व होता है क्योंकि खेलो से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है खेल से प्यार मोहबत बढ़ती है, इस दौरान जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे खिलाडियों के खाने पिने की व्यवस्था भामाशाह रामेश्वरलाल जाखड़ ने अपनी तरफ से दी. इस दौरान पहले दिन उद्घाटन मैच देराजसर पुनिया पब्लिक स्कुल ने कालू की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कुल को 13-2 से हराकर जीता. यह प्रतियोगिता 16 से 20 सितंबर तक चलेगी.खेल मैदान को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने कही यह बात खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर ज़ब माध्यमिक शिक्षा खेल प्रभारी राजकुमार पुरोहित ने कहा की तेजरासर मे खेल मैदान बनना चाहिए तो पंचायत समिति सदस्य सदस्य रामेश्वरलाल जाखड़ ने बताया की जरूर हम इस विषय पर सोचेंगे और कोसिस रहेगी की यहाँ गांव मे जल्द खेल मैदान बने