68 वी जिला स्तरीय हेंडबोल प्रतियोगिता छात्र छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले हुवे,श्री डूंगरगढ़ की सेसूमों स्कूल रही दोनों वर्गो मे विजेता, विजेताओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया,चयनित खिलाड़ियों का राज्य स्तर मे हुवा चयन
थार मीडिया राजस्थान -बीकानेर – 20 सितंबर 2024 – तेजरासर की तेजाणा स्कूल मे आयोजित 68 वी जिला स्तरीय 17 व 19 आयुवर्ग छात्र छात्रा वर्ग हेंडबोल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया इस दौरान हेंडबोल फाइनल मुकाबले मे 17 वर्ष छात्र वर्ग मे सेसूमों स्कुल श्रीडूंगरगढ़ विजेता रही वही सत्यम स्कुल नापासर उपविजेता रही वही 19 वर्ष छात्र वर्ग मे भी सेसूमों स्कुल श्रीडूंगरगढ़ विजेता रही वही सिंथल स्कुल उपविजेता रही साथ ही छात्रा वर्ग मे छात्राओं ने 17 वर्ष छात्रा वर्ग मे कालू स्कुल विजेता रही वही तेजरासर की तेजाना स्कुल उपविजेता रही वही 19 वर्ष छात्रा वर्ग मे रासीसर स्कुल विजेता रही व मुंडसर टीम उपविजेता रही,इस दौरान सरपंच जगदीश जाखड़, समाजसेवी चम्पालाल जाखड़, संस्था प्रधान शिशराम पुनिया, समाजसेवी बेगाराम जाखड़, पुनिया पब्लिक स्कूल निदेशक रामचंद्र पुनिया,हेल्थ कोच राजकुमार काजला,शारीरिक शिक्षक व मंच संचालक सहीराम तावनिया ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वही प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया.इस दौरान आयोजन समिति ने सर्वश्रेष्ठ मैच रेफरी की भूमिका निभाने वाले कोच को सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता मे खिलाडीयों के लिए भोजन की व्यवस्था समाजसेवी व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वरलाल जाखड़ की तरफ से की गईं वही विजेता टीमों को पुरस्कार समाजसेवी बेगाराम जाखड़ की तरफ से दिया गया. बेगाराम जाखड़ ने बताया की बच्चों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं को हम हर सम्भव उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे.इस दौरान मैच के दौरान निर्याणको को खेल टी शर्ट युवा उधमी गंगाराम जाखड़ की तरफ से भेंट की गईं.इस दौरान 16 से 20 सितंबर तक चले इस आयोजन मे आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों टीमों ने भाग लिया, संस्था प्रधान शिशराम पुनिया ने सफल आयोजन के लिए समस्त खिलाडियों व ग्रामीणों का आभार जताया.