दादा को नम आँखो से दी विदाई,जीवन पर्यन्त समाजससेवा मे लगे रहे,
थार मीडिया राजस्थान बीकानेर 19 सितंबर 2024 – तेजरासर के समाजसेवी पूजनीय बद्रीराम जी तावनिया तेजरासर का 17 सितंबर को निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग पधारे ओर नम आँखो से दादा को विदाई दी, उन्होंने जीवन पर्यन्त घर परिवार के साथ साथ गांव व समाज को अपना अमूल्य योगदान दिया.उन्होंने सदैव लोक कल्याण की भावना से काम करते हुवे जीवन जिया. दादा का सादा जीवन उच विचार थे, दादा को थार मीडिया टीम की तरफ़ से भावभीनी श्रदांजलि