थार मीडिया राजस्थान बीकानेर –9 सितंबर 2024 सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन कस्वां ने बीकानेर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बीकानेर पंचायत समिति के गांव रामसर , मुंडसर ,नापासर और सूरतसिंहपूरा में अति वृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करवाकर नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी साथ ही नए कृषि कनेक्शन के डिमांड जमा होने के बाद बाद भी बहुत से किसानो के ट्रांसफार्मर बाकि है उन्हें दिलाने की वार्ता की.,
स दौरान जिला कलेक्टर ने उन्हें आस्वाशन दिया व मोके पर संबधित अधिकारियो को नापासर के लिए 20 ट्रांसफॉर्मर जल्द देने की बात कही, इस दौरान कस्वां ने बताया की मे क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सदैव जनता की आवाज उठाता रहूंगा