रास्ता रोककर युवक से बाइक छीनकर भागे पहुंची पुलिस
थार मीडिया राजस्थान बीकानेर 12 सितंबर 2024 – इन दिनों क्षेत्र मे अपराधियों के हौसले बुलंद है और लगता है उन्हें किसी का भय नजर नहीं आ रहा है और आये दिन छिना झूपट्टी मारपीट की घटनाये सामने आ रही है. बुधवार देर शाम को महाजन से घेसूरा मार्ग पर अज्ञात युवको ने बाइक सवार एक युवक को रास्ता रोककर मारपीट कर बाइक छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना की सुचना मिलने पर महाजन थाने के हेडकोंस्टेबल सुरजाराम मय जाप्ते मोके पर पहुंचे.हेडकोंस्टेबल सुरजाराम ने बताया की घेसूरा निवासी कन्हैयालाल ने पुलिस को बताया की बुधवार रात को 8.30 बजे वह अपनी बाइक से महाजन से गांव जा रहा था। महाजन से निकलने के बाद रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हाथ का इशारा कर रुकने का आग्रह किया। वह सवार रुका तो उन्होंने लाठी से उसके साथ मारपीट की। बाइक लेकर फरार हो गए। उसने अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस देर रात तक बाइक लुटरों की तलाश में जुटी रही। गुइस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ।