मारपीट करने व जातिसूचक गालियां निकालने को लेकर मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जाँच, एसी एसटी एक्ट सहित विभिन धाराओं मे मामला दर्ज
थार मीडिया राजस्थान -17 सितंबर 2024 – बीकानेर – नापासर थाने मे मंगलवार को मारपीट कर जातिसूचक गालिया निकालने का मामला सामने आया है. नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया की मंगलवार को चोरुराम पुत्र भंवरराम नायक निवासी हिम्मतासर ने पुलिस थाने मे उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाते हुवे कहा की मेरे पिता भंवरराम पुत्र बुधाराम नायक निवासी हिमतासर सोमवार सांय को माताजी मंदिर के पास दुकान पर कटिंग करवा कर निकले थे इतने में रामसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत निवासी गुसांईसर व करणीसिंह पुत्र उदयसिंह राजपूत निवासी हिमतासर आये और मेरे पिता के साथ मारपीट की व जातिसूचक गालिया निकाली इस दौरान मेरे पिता के साथ लात घूसों और मुक्कों से मारपीट की जिससे मेरे पिता का पैर टूट गया ।जिनका ट्रॉमा सेंटर मे इलाज के लिए लेकर गए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच सुरु करदी.मामले की जाँच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज कर रहे है